[4/22,https://photos.app.goo.gl/iKVT9GyaPKdbsebY8https://photos.app.goo.gl/iKVT9GyaPKdbsebY8
Tuesday, April 7, 2020
Sweat dreams
Life is bound with limitations
but the dreams soar the spirits
high in the sky.
We wander in our dreams
to our favourite destinations.
Or find ourselves in company of those whom we can't meet in real life.
So remember the Almighty before you sleep
Have a sound sleep with sweet dreams
and when you are awake at the dawn
May your dreams come true.
but the dreams soar the spirits
high in the sky.
We wander in our dreams
to our favourite destinations.
Or find ourselves in company of those whom we can't meet in real life.
So remember the Almighty before you sleep
Have a sound sleep with sweet dreams
and when you are awake at the dawn
May your dreams come true.
Monday, April 6, 2020
मैं और मेरा अंतर्मन
मैं और मेरा अंतर्मन
घर की चारदीवारी में
कभी अकेलापन महसूस न होने देता
यह मेरा में है जो कभी
मायूस नहीं होने देता।
ना ज़रूरत है टीवी की
ना दोस्तों की महफ़िल की
इस मन के साथी ने
जाने क्या जादू चलाया है
मालूम नहीं कब ढल जाता है दिन
और हो जाती है शाम।
काम चाहे कुछ भी करूं
हाथ में ऊन और सिलाई लूं
या झाड़ू पोचा सफाई करूं
खाना बनाऊं या बर्तन घिसाई करूं
यह मन मुझको साथ लिए
ऊंची उड़ान भरे
स्वच्छंद आसमान के तले।
कभी लेे जाता है
पहाड़ों की हसीन वादियों में
वहां बिताए दिन
कई लोगों की संगत में।
तो कभी पहुंचा देता है मन
उन स्कूलों की कक्षाओं में
जहां कभी अनगिनत बच्चों के साथ
घंटों गुजारे पढ़ने पढ़ाने में।
यह मेरा मन है जो करा देता है
मुलाकात उनसे जो
दुनिया से दूर चले गए
किसी और ठिकाने में
और ना उम्मीद थी उनसे मिलने की
इस ज़माने में।
ना जाने क्यों लोग हो जाते हैं
बोर बाहर ना जाने में,
कभी दोस्ती तो कर के देखो
अपने मन से
जो ठान बैठा है हमें बहलाने में।
Subscribe to:
Comments (Atom)
